When Viv Richards motivated Sachin Tendulkar not to retire after 2007 World Cup exit |वनइंडिया हिंदी

2020-04-24 53

Sachin Tendulkar said that he had made up his mind to bid adieu to international cricket after the ICC Cricket World Cup 2007 debacle, and it was only after a 45-minute long call with West Indies great Vivian Richards that he changed his decision. Tendulkar played a key role in India's successful World Cup campaign in 2011 when the Men in Blue defeated Sri Lanka in the final to lift the coveted trophy. He had scored 482 runs in nine matches which also included two centuries against England and South Africa.

अपने ढाई दशक के करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई उतार-चढ़ाव देखे. कितने खिलाड़ी आए गए और उनके साथ खेले भी. बहुत विवाद हुए मगर सचिन जहाँ थे वहीँ खड़े रहे. सचिन के बारे में लिखने से बेहतर है कि उन्हें खेलते देखा जाए. मगर, इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं सचिन के करियर के सबसे मुश्किल दौर के बारे में जब सचिन अपने रिटायरमेंट से छह साल पहले यानी 2007 में ही संन्यास लेने का मन बना चुके थे. मगर, इसके बाद क्या कुछ हुआ, किसने उन्हें ऐसा करने से मना किया. आपको हम तफ्शीश से बताने वाले हैं. बात 2007 की है. यह साल सचिन तेंदुलकर के करियर के लिए बेहद खराब साबित हुआ.

#SachinTendulkar #VivRichards #HappyBirthdaySachin